रतनगढ़ (चूरू).जिले में धुलण्डी से शुरू हुए 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव शुक्रवार को पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ. इस दौरान कोरोना वायरस का असर लोक पर्व गणगौर पर भी देखने को मिला. इस पर्व पर नगर पालिका की ओर से प्रतिवर्ष भारी लवाजमे के साथ ईसर गणगौर की सवारी निकलती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे इस बार रद्द कर दिया गया.
इस दौरान पालिकाध्यक्ष इंद्र कुमार ने नगरपालिका भवन के कमरे में चार लोगों की उपस्थिति में ईसर गणगौर की पूजा-अर्चना की. इंद्र कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के तहत शहर में गणगौर की सवारी नहीं निकाली गई. लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया कि वे बाहर नहीं निकलकर अपने-अपने घरों में ही गणगौर की पूजा-अर्चना करें. इस अवसर पर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, युवा नेता विकास रिणवां, पालिकाकर्मी विनय बणसियां, कुन्दनमल स्वामी और सहायक अभियंता पूर्णिमा यादव उपस्थित रहे.