सरदारशहर (चूरू).कोरोना की लहर एक बार फिर से प्रदेश में तेजी से अपने पांव पसार रही है. जहां इससे निपटने के लिए एक तरफ जहां प्रशासन लगातार मुस्तैद है, वहीं दूसरी ओर अब धीरे-धीरे सामाजिक लोग भी आगे आने लगे है. ऐसे में सरदारशहर के वार्ड 12 निवासी अमरचंद पंवार ने कोरोना को देखते हुए एक बार फिर से मास्क बनाना शुरू कर दिया है.
गत वर्ष भी कोरोना जब हावी हुआ था, तब ना सिर्फ केंद्र और प्रदेश की सरकारें बल्कि सामाजिक लोगों ने भी कोरोना को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हर किसी ने कोरोना को हराने के लिए अलग-अलग प्रकार से कोरोना से लड़ाई लड़ी. इसी का नतीजा रहा कि हम कोरोना के प्रभाव को कुछ हद तक कम कर सके. इसी प्रकार सरदारशहर के वार्ड 12 निवासी अमरचंद पंवार ने कर्जा कर के 10 महीनों में खुद के खर्चे से 30 हजार निशुल्क मास्क बना कर वितरित किए. वहीं जैसे ही प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो अमरचंद ने कुछ समय के लिए मास्क बनाने बंद कर दिए, लेकिन अब एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना तेजी से प्रदेश में फैल रहा है इसको देखते हुए अमरचंद पंवार एक बार फिर से अपने मिशन में जुट गए हैं. अमरचंद ने फिर से मास्क बनाना शुरू कर दिया है और इस काम में उनकी धर्मपत्नी संतोष पंवार है वह भी उनका साथ दे रही हैं.