चूरू.जिले के एसपी ऑफिस में मानवता सिसकती नजर आई. जवान बेटे की मौत का सदमा झेल रही जब एक बुजुर्ग महिला एसपी से मिलने पहुंची तो अधिकारियों ने उसे एसपी से मिलने नहीं दिया. महिला एसपी ऑफिस की गेट पर जमीन पर पड़ी रोती-सिसकती रही लेकिन उसे ऑफिस में बैठने की जगह भी नहीं मिली.
चूरू के एसपी ऑफिस के बाहर सोमवार देर शाम मानवीय संवेदनाएं तार-तार होती दिखाई दी. यहां अपने जवान बेटे की मौत के मामले में एसपी से गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंची एक बुजुर्ग महिला को कार्यालय में कार्यरत स्टाफ ने बैठने तक कि जगह नहीं दी. बेटे की मौत के सदमे को झेल रही इस महिला को देखकर किसी का भी दिल नहीं पसीजा. ये बुजुर्ग महिला कार्यलय के सामने जमीन पर पड़ी रो-रोकर अंदर जाने की गुहार लगाती रही लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने उसे अंदर नहीं जाने दिया.
महिला बस एक बार एसपी से मिलने की मिन्नतें करती रही लेकिन एसपी ऑफिस में कार्यरत स्टाफ ने कार्यलय में अधिकारियों के नहीं होने का हवाला देकर उसे अंदर आने से मना कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने पर जब मीडिया मौके पर पहुंची, तब जाकर कैमरो को देखकर एसपी ऑफिस में कार्यरत स्टाफ को इंसानियत और मानवता की अचानक याद आयी और बुजर्ग महिला को पानी पिलाया गया. साथ ही सादी वर्दी में तैनात पुलिस का जवान उस बेबस महिला को उठाकर अंदर ले गया.
बुजुर्ग महिला की अधिकारियों से मिलने की जिद पर एसपी ऑफिस पहुंचे डीएसपी शैलेन्द्र इंडोलिया ने महिला से बात की और उसकी समस्या सुनी. वहीं महिला कांस्टेबल को एसपी ऑफिस बुलाकर पुलिस गाड़ी से बुजुर्गा को उसके गतंव्य तक पहुंचाया.