चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए हत्या के मामले में पिछले दो माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी बलराम को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के वार्ड संख्या 46 निवासी मूलाराम की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक की पत्नी ने कोतवाली थाने में चार नामजद सहित सात-आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
दर्ज मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी मनीष, सज्जन,अजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मृतक की पत्नी ने दर्ज मामले में बताया था कि घर के सामने की दुकान पर आरोपी बैठकर उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता था. इसी बात को लेकर मूलाराम अक्सर आरोपियों को टोका टाकी करता था.