राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीम सहारण हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिलीप फोगा गिरफ्तार

चूरू के सरदारशहर में 24 अक्टूबर को भीम सहारण की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के सिरसा जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

चूरू भीम सहारण हत्याकांड,  Churu news
भीम सहारण हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2019, 6:08 PM IST

सरदारशहर (चूरू).भीम सहारण हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप फोगा को सरदार शहर पुलिस थाने के सीआई महिंद्र दत्त, सब इंस्पेक्टर अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. दिलीप बीकानेर रेंज का टॉप टेन अपराधी है. उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी था. दिलीप पर करीब 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.

भीम सहारण हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप के सहयोगी राहुल स्वामी और रोहित गोदारा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. बता दें, कि चूरू पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चूरू सहित हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों के साथ ही हरियाणा के कुछ जिलों में भी दबिश दी थी.

पढ़ेंःचूरूः दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, कि दिलीप फोगा के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी का परिणाम है, कि टीम ने ये सफलता हासिल की है.

बता दें, कि इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के विरोध में कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details