राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: राज्यपाल कलराज मिश्र ने परिवार सहित सिद्धपीठ सालासर बालाजी के किए दर्शन - सिद्धपीठ सालासर बालाजी

चूरू में सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने परिवार सहित सिद्ध पीठ सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान पुजारी परिवार ने राज्यपाल का स्वागत किया.

Siddhpeeth Salasar Balaji
राज्यपाल कलराज मिश्र ने परिवार सहित सिद्धपीठ सालासर बालाजी के किए दर्शन

By

Published : Feb 22, 2021, 7:11 PM IST

चूरू. जिले में राजपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को परिवार सहित सिद्ध पीठ सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं, पुजारी परिवार की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया गया. राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र, ज्येष्ठ पुत्र राजन मिश्र, पुत्री हेमलता, दामाद पद्मेश सहित अन्य परिवार के लोग भी उनके साथ रहे.

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पूरा प्रदेश, पूरा देश स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे, इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे और बालाजी महाराज का हम सब पर आशीर्वाद बना रहे यहीं कामना है. हनुमान सेवा समिति के संरक्षक महावीर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी आदि ने राज्यपाल को सालासर बालाजी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया.

पढ़ें:स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में बनने वाले म्यूजियम के लिए गठित कमेटी में सांसद दीया कुमारी को बनाया गया सदस्य

इस दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, एसडीएम मूलचंद लूणिया, सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details