तारानगर (चूरू).जिले के तारानगर क्षेत्र से गुमशुदा युवती को तारानगर पुलिस ने बहरोड़ से दस्तयाब कर तारानगर लेकर पहुंची. जिसके बाद इसमें एक नया मोड़ सामने आया है. दस्तयाब की गई युवती ने थाने में बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
तारानगर की एक 19 वर्षीय युवती की गुमशुदगी उसके परिजनों ने थाने में करवायी थी. युवती के दस्तयाब होने के बाद गुमशुदगी के मामले में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, युवती ने बहरोड़ निवासी एक युवक के विरुद्ध बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस द्वारा इस मामला की जांच राजगढ़ वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोई को सौंप दी गई है.