चूरू. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राइट टू हेल्थ के राज्य नोडल अधिकारी और जिले के प्रभारी डॉक्टर सुनील सिंह ने सोमवार को जिले के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण पर चर्चा हुई तो जिले के प्रभारी डॉक्टर सुनील सिंह ने मार्च 2021 तक की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
प्रभारी डॉक्टर ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों के साथ की बैठक डॉ. सिंह ने बैठक में मौजूद सीएमएचओ, बीसीएमओ से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वर्तमान संक्रमण को रोकने के लिए अपनाएं जा रहे उपायों को सदृढ़ करने के साथ ही हमे मार्च 2021 तक की कार्य योजना तैयार करनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने जिले में कोरोना वायरस जांच सैंपल बढ़ाने और जांच टीमें बढ़ाने के निर्देश दिए.
कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए आयोजित हो रही बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कुल सैंपल कलेक्शन हेतु 38 टीम कार्यरत है. टीमों का रोटेशन और रेंडम सैंपलिंग के लिए पीएमओ और ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि टीमों का समय अनुसार रोटेशन और रैंडम सैंपलिंग के लिए निर्देशित करें.
इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि टीमों में एलटी और एलए के साथ सपोर्ट स्टाफ लगाने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि टीमों की आवश्यकता अनुसार काउंसलिंग की जाए ताकि सैंपल रिजेक्शन का प्रतिशत कम से कम रहे तो डॉक्टर सिंह ने जिला अस्पताल में 15 नए वेंटिलेटर को शुरू करवाने के लिए पीएमओ को निर्देशित किया.
पढ़ें-चूरू: केंद्र सरकार के नए कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
उन्होंने मेडिकल कॉलेज चूरू में जांच क्षमता तीन हजार सैंपल प्रतिदिन की है. केस बढ़ने के साथ सैंपल की संख्या बढ़ाने के लिए कहा और रतनगढ़ अस्पताल में 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए. डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने और कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी पीएमओ और बीसीएमओ को मार्च 2021 तक की कार्य योजना बनाने के लिए कहा.
बैठक में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने जिले में कोविड-19 प्रबंधन के बारे में जानकारी दी तो उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवकरण गुरावा ने जिले के आंकड़ों को विस्तार से बताया.