चूरू.जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव शनिवार को चतुर्थ चरण के साथ ही संपन्न हो गए. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद है और ईवीएम त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में राजकीय लोहिया महाविद्यालय में है. जहां मतों की 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे और एसपी परिस देशमुख ने रविवार को मतगणना स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मतगणना स्थल पर आरएसी और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे से मतगणना स्थल की निगरानी की जा रही है. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया कि राजकीय लोहिया महाविद्यालय में 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहले पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य होगा, उसके पश्चात उन्ही कक्षों में जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए मतदान की मतदान केंद्रवार मतगणना की जाएगी.