सरदारशहर (चूरू). क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसका पति खेती और राशन डीलर का कार्य करता है. ऐसे में 15 नवंबर को दोपहर में वह घर पर अकेली थी. इस दौरान उसका ससुर शराब के नशे में धूत होकर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. साथ ही यह धमकी भी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा.
जिसके बाद विवाहिता ने यह बात डर के मारे किसी को नहीं बताया. बाद में अपने पिता को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इस ओर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि दुष्कर्म के 2 दिन बाद तक वह सेहमी रही. बाद में इसकी सूचना उसने फोन पर पीहर में दी.