सादुलपुर (चूरू).जिले के सादुलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित टोल नाके के पास बस और कार में भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें सेना के जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे में दंपती के साथ उनका 5 वर्षीय बेटा था जो कि सुरक्षित है.
सादुलपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुजरात निवासी भारतीय सैनिक विरम भाई और उनकी पत्नी कम श्री और उनका 5 वर्षीय बेटा हितेश जो जम्मू कश्मीर से कार में सवार होकर गुजरात अपने घर जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर टोल नाके के नजदीक पहुंचे तो हिसार की ओर जा रही बस के चालक ने बस को लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी.