राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अतिक्रमण हटाने गया नगर परिषद का दस्ता बैरंग ही लौटा...जानें क्यों

चूरू शहर के मोहल्ला व्यापारियान में अतिक्रमण तोड़ने गए नगर परिषद और पुलिस के जाप्ते को बैरंग ही लौटना पड़ा. अतिक्रमणकारी ने अतिक्रमण तोड़ने गए दस्ते के अधिकारियों की शहर के राजनेता से बात करवाई, जिसके बाद दस्ता बिना अतिक्रमण हटाए ही लौट आया.

action against encroachment in Churu, encroachment in Churu
अतिक्रमण हटाने गया नगर परिषद का दस्ता बैरंग ही लौटा

By

Published : Dec 18, 2020, 9:20 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर शहर के मोहल्ला व्यापारियान में अतिक्रमण ध्वस्त करने गया नगर परिषद और पुलिस प्रशासन का जाप्ता एक फोन के बाद बैरंग ही लौट गया. दरअसल चूरू नगर परिषद की टीम बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते और पटवारी को साथ लेकर निकली तो थी शहर में अवैध अतिक्रमण तोड़ने की पूरी तैयारी के साथ, लेकिन नगर परिषद का पीला पंजा सिर्फ शहर के नया बॉस में स्थित राजकीय तीजा देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय की आम रास्ते पर आ रही दीवार पर ही चला.

अतिक्रमण हटाने गया नगर परिषद का दस्ता बैरंग ही लौटा

जब नगर परिषद की टीम पुलिस जाप्ते के साथ शहर के मोहल्ला व्यापारियान अतिक्रमण तोड़ने गई तो दस्ते के साथ अतिक्रमणकारी उलझ पड़े. मौके पर पहुंचे दस्ते का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर घंटों पुलिस जाप्ते और नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमणकारियों को समझाने का प्रयास किया और मुख्य रास्ते पर किए गए पक्के अतिक्रमण को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमण हटा नहीं पाए.

पढ़ें-पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विधायक रफीक खान ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने का किया घेराव

अतिक्रमणकारी ने अपने ऊंचे रसूख का फायदा उठाया और शहर के किसी बड़े राजनेता से अतिक्रमण तोड़ने गए दस्ते में मौजूद अधिकारी से फोन पर बात करवाई. जिसके बाद पूरी नगर परिषद की टीम पुलिस जाप्ते के साथ मौके से बैरंग ही लौटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details