राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संवरने से पहले उजड़ा आशियाना, सड़क हादसे में दुल्हे की मौत - bridegroom died in a road accident in churu

चूरू में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां मंगलवार को एक दुल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दें कि ढाढ़र निवासी अनिल जाट की मंगलवार को ही शादी हुई थी.

bridegroom died in a road accident in churu, चूरू सड़क हादसे में दुल्हे की मौत
चूरू सड़क हादसे में दुल्हे की मौत

By

Published : Mar 10, 2021, 10:58 PM IST

चूरू. जिले के गांव ढाढ़र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अभी दूल्हा-दूल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं मिटा था कि दूल्हे की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ऐसे में खुशियों के घर में मातम छा गया.

चूरू सड़क हादसे में दुल्हे की मौत

जानकारी के मुताबिक ढाढ़र निवासी अनिल जाट पुत्र रोहिताश जाट की शादी मंगलवार को धिंध्वा पिलानी में हुई थी. शाम पांच बजे बारात रवाना हुई थी, महिलाओं ने मंगलगान कर दूल्हा बने अनिल को विदा किया था. बुधवार को दूल्हन के आगमन को लेकर घर में उत्सव सा माहौल बना हुआ था.

बताया जा रहा है कि अनिल सुबह किसी काम से घर से रवाना हुआ था. टोल नाके के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. गंभीर हालत में उसे चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल लाया गया. बाद में हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में भड़कीं वसुंधरा, कहा- प्रदेश की छवि को कलंकित करने वाली घटना

सड़क हादसे में दूल्हे की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मृतक युवक के पिता सेना में कार्यरत है, अनिल इकलौता पुत्र है, उसकी एक बहन भी है. बुधवार शाम अंतिम यात्रा घर से रवाना हुई, तो हर किसी की आंखे नम हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details