चूरू. 6 दिन से लापता व्यक्ति का शव शुक्रवार को गाजसर गिनाणी में तैरता मिला. पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकाला.
चुरू में 6 दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी - 6 दिन से लापता युवक का शव गिनाणी में तैरता मिला
चुरू में 6 दिन से लापता युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त शहर के वार्ड नं. 2 निवासी 42 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है जो पिछले छः दिनों से घर से लापता था.
चुरू पुलिस
शहर में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गाजसर गिनाणी में युवक का तैरता हुआ शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकलवाया. मृतक की शिनाख्त शहर के वार्ड नं. 2 निवासी 42 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है जो पिछले छः दिनों से घर से लापता था.