चूरू.जम्मू कश्मीर के दादरवाल इलाके में शुक्रवार की रात को आतंकवादियों के एक सर्च अभियान के दौरान असलम खान शहीद हो गए थे. उनके शहीद होने की खबर से जहां गांव में गमी का माहौल है तो देश की रक्षा में कुर्बान होने का फक्र भी है.
बता दें कि असलम खान के पार्थिव शरीर का सुपुर्द-ए-खाक रात को किया जाएगा, लेकिन गांव के युवाओं ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. गांव की हर गली को साफ किया जा रहा है, वहीं कब्रिस्तान में भी साफ सफाई की जा रही है.