राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः शहीद के गांव में माहौल गमगीन... लोगों को शहादत पर फक्र

जम्मू कश्मीर के दादरवाल इलाके में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए राणासर गांव के शहीद असलम खान के गांव में जहां गमी का माहौल छा गया है. वहीं देश की रक्षा में शहादत देने का गर्व भी है. यहीं वजह है कि गांव के युवा तिरंगे में लिपटकर आने वाले लाल का इंतजार कर रहे है.

By

Published : Sep 8, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 5:39 PM IST

Dadarwal area of Jammu and Kashmir Shaheed Aslam Khan, चूरू न्यूज

चूरू.जम्मू कश्मीर के दादरवाल इलाके में शुक्रवार की रात को आतंकवादियों के एक सर्च अभियान के दौरान असलम खान शहीद हो गए थे. उनके शहीद होने की खबर से जहां गांव में गमी का माहौल है तो देश की रक्षा में कुर्बान होने का फक्र भी है.

शहीद के गांव में माहौल गमगीन

बता दें कि असलम खान के पार्थिव शरीर का सुपुर्द-ए-खाक रात को किया जाएगा, लेकिन गांव के युवाओं ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. गांव की हर गली को साफ किया जा रहा है, वहीं कब्रिस्तान में भी साफ सफाई की जा रही है.

पढ़ें- परिजनों ने पढ़ाई के लिए कहा तो छात्रा ने लगाया मौत को गले

शाम 5 बजे पार्थिव देह पहुचेंगी कलेक्ट्रेट

शहीद का पार्थिव देह जम्मू कश्मीर से बाई एयर सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगा. उसके बाद में शाम 5 बजे चूरू कलेक्ट्रेट पर पहुंचेगा. उसके बाद शाम को पार्थिव देह को उनके गांव पहुंचाया जाएगा. शाम को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2019, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details