राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

1100 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले चूरू के ठाकुर शमशेर...जनें क्यों

चूरू के ठाकुर शमशेर भालू खां ने सरकार पर अल्प भाषाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद वो 1100 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकल पड़े. इनका आखिरी पड़ाव गुजरात का दांडी है.

Churu Latest News, Churu Hindi News
नंगे पाव निकला चूरू का ठाकुर शमशेर भालू खां

By

Published : Nov 1, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 9:59 PM IST

चूरू.सरकार पर अल्प भाषाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए 8 सूत्रीय मांग को लेकर चूरू का एक शख्स करीब 1100 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकल पड़ा है. राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी संघ के सदस्य ठाकुर शमशेर भालू खां ने अपनी इस यात्रा को राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा नाम दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत के इतिहास में अपने आप में ऐतिहासिक यात्रा होगी.

नंगे पाव निकला चूरू का शमशेर....

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद (350 अ) से छेड़छाड़ कर रही हैं, जो हमें कतई बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद (350अ) की धाराएं जो हमे विशेषाधिकार देती है उन अधिकारों पर सरकार डाका डाल रही है.

पढ़ेंःधौलपुर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा, भाजपा पर लगाए आरोप

ठाकुर शमशेर भालू खां का कहना है कि भारत का संविधान का अनुच्छेद (350अ) कहता है कि जो भारत में अल्प भाषाएं हैं. जिसमें गुजराती, सिंधी, पंजाबी, उर्दू, तेलगु और कन्नड़ इन सभी भाषाओं का सुरक्षण किया जाए. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अल्प भाषा मंत्रालय को समाप्त करना चाहती है.

यह थी मांगें....

  • मदरसा संविदा शिक्षकों को समान पद पर स्थाई किया जाए
  • शाला दर्पण पर अल्प भाषा अग्रिम पंजीयन का नया टैब जोड़कर अल्प भाषा विषय और पद स्वतः सृजित होने की व्यवस्था की जाए
  • निदेशालय और समस्त जिलों में गठित अल्प भाषा प्रकोष्ठ को कार्यशील अवस्था में लाया जाए
  • समस्त डाइट में अल्प भाषा के व्याख्याता के पद सृजित किए जाए
  • प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा से वंचित अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में नवीन आंगनवाड़ी, विद्यालय खोलना, क्रमोन्नत करना और अतिरिक्त संकाय खोलने की व्यवस्था की जाए
Last Updated : Nov 1, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details