राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कड़वासर गांव में शराब ठेकेदारों का आतंक - चूरू समाचार

चूरू के गांव में शराब ठेकेदारों ने ग्रामिणों के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दिया.

चूरू शराब ठेकेदार समाचार, churu Liquor contractor news

By

Published : Aug 27, 2019, 3:15 PM IST

चूरू. शहर के निकटवर्ती गांव कड़वासरा में शराब ठेकेदारों का आतंक काफी बढ़ गया है. बदमाशों ने गांव में जाकर दबंगई कर ग्रामिणों को काफी डराया. ग्रामीणों के साथ कि मारपीट की और हवाई फायर भी किया. जिससे ग्रामिणों में दहशत का माहौल बन गया है. इस घटना का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से गांव में शराब की बिक्री बन्द करवाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

कड़वासर गांव में शराब ठेकेदारों का आतंक

दरअसर, जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कड़वासरा में उस वक्त दहशत फैल गई जब शराब ठेकेदारों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट के बाद गांव में हवाई फायर कर दी. वारदात के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और गांव में शराब की बिक्री बंद करवाने की मांग की है.

पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ग्रामीणों का आरोप है कि गोगा जी के जागरण में शराब ठेकेदार राजपाल जाट, संपत स्वामी और तीन चार अन्य लोग कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए और वहां खड़ी एक गाड़ी की तलाशी करने लगे जिसके बाद उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की और दो ग्रामीणों के साथ मारपीट की.जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोपियो ने हवाई फायरिंग कर दी और फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने कई फायर किए जिसके बाद गांव में दहशत फैल गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details