राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में गर्मी ने उड़ाए लोगों के होश, पारा 44 डिग्री के पार - राजस्थान न्यूज

चूरू में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. शुक्रवार को यहां सुबह साढ़े 8 बजे ही तापमान 36.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, दोपहर ढाई बजे तक तापमान 44.0 डिग्री पर जा पहुंचा.

Churu News, Rajasthan News
चूरू में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

By

Published : Jun 19, 2020, 5:04 PM IST

चूरू. जनपद में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तपती धरती और गर्म हवाओं ने यहां आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. गर्मी का प्रकोप सुबह से ही शुरू हो जाता है जो रात तक जारी रहता है. अंचल में गुरुवार को दिन का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी यहां रात के समय मे भी गर्मी का कहर बरकरार है. वहीं, दिन में यहां आसमान से अंगारे बरसने का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे ही तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं साढ़े 11 बजे यहां का तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया. तापमान में बढ़ोतरी का दौर यहां शाम तक जारी रहा और शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे तापमान 44 डिग्री पर जा पहुंचा.

चूरू में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

लगातार बढ़ता तापमान इस बात की गवाही है कि यहां सूर्य देवता लोगों पर कहर बरपा रहे हैं और अपनी तपिश से लोगों को झुलसा रहे हैं. लगातार बढ़ते तापमान के कारण शहर की सड़कें भी वीरान पड़ी हैं. अब तक कोरोना की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे. वहीं, अब लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है.

पढ़ेंःराजस्थान में फिर बढ़ने लगी गर्मी, कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा, यलो अलर्ट भी जारी

भीषण गर्मी से पूरा शहर भट्टी की तरह तप रहा है. सूर्य की इस तपिश के आगे अब कूलर पंखे भी नाकाम साबित हो रहे हैं. सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए सूती कपड़ों से पूरे शरीर को ढक कर बाहर आ रहे हैं. साथ ही लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों से गला तर करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details