चूरू. जनपद में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तपती धरती और गर्म हवाओं ने यहां आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. गर्मी का प्रकोप सुबह से ही शुरू हो जाता है जो रात तक जारी रहता है. अंचल में गुरुवार को दिन का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी यहां रात के समय मे भी गर्मी का कहर बरकरार है. वहीं, दिन में यहां आसमान से अंगारे बरसने का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे ही तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं साढ़े 11 बजे यहां का तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया. तापमान में बढ़ोतरी का दौर यहां शाम तक जारी रहा और शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे तापमान 44 डिग्री पर जा पहुंचा.
लगातार बढ़ता तापमान इस बात की गवाही है कि यहां सूर्य देवता लोगों पर कहर बरपा रहे हैं और अपनी तपिश से लोगों को झुलसा रहे हैं. लगातार बढ़ते तापमान के कारण शहर की सड़कें भी वीरान पड़ी हैं. अब तक कोरोना की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे. वहीं, अब लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है.