राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौतपा के पहले ही दिन तपा चूरू, तापमान पहुंचा 48 डिग्री - राजस्थान में तापमान

चूरू में दिनों-दिन गर्मी अपना तेवर दिखाती नजर आ रही है. ऐसे में सोमवार को जिले का तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं इस प्रचंड गर्मी से आमजन परेशान है.

चूरू में भीषण गर्मी, heat in Churu
चूरू में तापमान 47 डिग्री पहुंचा

By

Published : May 25, 2020, 8:34 PM IST

चूरू.भीषण गर्मी और आसमान से बरसती आग के बाद चूरू की धरती भट्टी की तरह तपने लगी. ऐसे में सोमवार को जिले का तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले एक सप्ताह से बढ़ता तापमान अब 48 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

चूरू में भीषण गर्मी

दिनभर गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से आमजन झुलस गया है, अब पंखे और कूलर भी इस तीखी गर्मी के आगे दम तोड़ते नजर आ रहे है. भीषण गर्मी के आगे क्या आम और क्या खास हर कोई बेहाल और बेबस नजर आ रहा है.

सोमवार को नोतपा के पहले ही दिन यहां गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. वहीं मौसम जानकारों की माने तो आमजन को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. आने वाले दिनों में अंचल के लोगों को हीट वेभ का सामना भी करना होगा.

पढ़ेंःगर्मी की मार...चूरू में तापमान 47 के पार

आसमान से चिलचिलाती धूप ने जहां बाजारों की रौनक गायब कर दी, तो सड़को पर चलने वाले लोगों को गमछों और छतरी के सहारे चलने पर मजबूर कर दिया. लॉकडाउन के बाद मिली छूट के बाद भी यहां की सड़कों पर इक्के-दुक्के लोग और वाहन ही दौड़ते नजर आ रहे है. शहर के व्यस्तम और मेन चौराहों पर सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details