चूरू. राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दोपहर में सड़कें सूनी होने लगी हैं. ऐसे में चूरू अंचल इन दिनों लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों से झुलस रहा है. पिछले करीब 10 दिनों से तापमान 40 पार रहा है. भगवान सूर्य के रौद्र रूप लगातार तीखे हो रहे हैं. यहां दोपहर 2 बजे ही तापमान 40 के पार दर्ज किया जा रहा है. धोरों की धरती कहलाने वाला अंचल इन दिनों आसमान से बरस रही आग से झुलस रहा है. भीषण गर्मी ने जहां आम जन जीवन को बेहाल कर दिया है. सड़कों पर इक्के दुके राहगीर ही नजर आ रहे हैं. जबकि गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों की ज्यूस सेंटरों पर खासी भीड़ नजर आ रही है.
राजस्थान में भीषण गर्मी, चूरू में पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार - मौसम
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू में पिछले 4 दिनों से तापमान 44 डिग्री पर बना हुआ है. इसके चलते जहां लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं गर्मी के असर के चलते बसों में यात्रीभार भी कम होने लगा है. यहां गुरुवार को दोपहर 2 बजे ही तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है. उससे लगता है कि तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने से गर्मी पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ अपना प्रचंड रूप दिखा सकती है.
चूरू में बीते 4 दिन से तापमान 44 डिग्री बना हुआ है. मौसम विभाग ने चूरू में गुरुवार को भी दोपहर 2 बजे का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया है. सड़कों पर सुबह 11 बजे बाद से ही सन्नाटा दिखने लग जाता है. वहीं इस प्रचंड गर्मी का असर बसों में यात्रीभार भी पड़ता नजर आ रहा है. 44 डिग्री की गर्मी के बीच यात्री भार भी बस में कम हो गया है.
चूरू अंचल में अप्रैल माह में इतनी तेज गर्मी पहले कभी नहीं पड़ी. मंगलवार और बुधवार को चूरू प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में शुमार था. लेकिन गुरुवार को जिस तरह 2 बजे ही तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुरुवार को गर्मी पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ अपना प्रचंड रूप दिखा सकती है.