राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से धधके चूरू के रेतीले धोरे...तापमान 42 डिग्री के पार - राजस्थान

चूरू में भीषण गर्मी सातवें आसमान पर नजर आ रही है. ऐसे में गुरुवार को जहां सुबह 11 बजे तापमान 40 डिग्री रहा तो वहीं दोपहर 2 बजे तापमान 43 डिग्री दर्ज हुआ.

चूरू में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल

By

Published : Apr 4, 2019, 6:44 PM IST

चूरू. भीषण गर्मी से धधके चूरू के रेतीले धोरे. गुरुवार सुबह 11 बजे से ही तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचा. वहीं दोपहर 2 बजे 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. लगातार बढ़ रही गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

भीषण गर्मी से धधके चूरू के रेतीले धोरे

बता दें कि जिले में गुरुवार को आग उगलते सूरज और तपती धरती से लोग बेहाल रहे. सुबह 11 बजे से ही गर्मी ने अपने तल्ख तेवरों का अहसास करा दिया था. तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था. बढ़ते दिन के साथ गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया और मौसम विभाग ने दोपहर 2 बजे 42.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया. तेज धूप और हिट वेव के चलते सड़के भट्टी की तरह तपने लगी. तेज धूप की वजह से हवाओ में भी तपन का अहसास हुआ.

तेज गर्मी ने गुरुवार को जैसे अपने तल्ख तेवर दिखाए, उससे आने वालों दिनों में और भी भयावह और भीषण गर्मी की सम्भावना से मना नहीं किया जा सकता. शहर के कूलर व्यवसायियों ने पहले से ही कूलरों का स्टॉक भारी मात्रा में रख लिया और शहर की हर सड़क मार्ग पर दुकानों में बिकने आए कूलरों को देखा जा रहा है.

हिट वेव और तेज धूप के चलते पारे में लगातार उछाल आ रहा है. दोपहर में जरूरी कामों से घरों से निकले लोगों को मुंह पर सूती कपड़ा लपेटना पड़ रहा है. प्यास के मारे लोग जूस की थड़ियों पर हलक तर करते नजर आए. शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क मार्ग स्टेशन रोड पर भी लोगों का आवागमन नाम मात्र का रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details