चूरू.जिले में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. शीत लहर के कारण यहां एक ही दिन में करीब 8 डिग्री पारा गिर गया है. बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन उतरी सर्द हवाओं की वजह से मौसम विभाग ने गुरुवार का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
जिले में सुबह की शुरुआत यहां घने कोहरे के साथ हुई, जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कोहरे ने गिरते तापमान को रोक दिया. वरना पारा जमाव बिंदु के करीब होता.