राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बारिश और आंधी ने बदला मौसम का मिजाज...तापमान में आई गिरावट - मौसम

चूरू में एक सप्ताह पहले जहां तापमान 40 डिग्री को पार कर रहा था. वहीं, दो दिन से तापमान 34 से 36 डिग्री के आसपास है. मंगलवार रात हुई बारिश से कई जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है.

चूरू में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 17, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 3:25 PM IST

चूरू.जिले में मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहने और रात को कई जगह बारिश होने और आंधी चलने से गर्मी का असर कम रहा. दिन के तापमान में मंगलवार को 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, रात को हुई बारिश के कारण बुधवार को सुबह से ही गर्मी से राहत मिली और मौसम में ठंडक रही.

चूरू में बदला मौसम का मिजाज

मंगलवार रात हुई बारिश से कई जगहों पर फसलों को नुकसान भी हुआ है. हालांकि अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है. सुबह से ही मौसम ठंडा रहा. जाहिर है, एक सप्ताह पहले जहां तापमान 40 डिग्री को पार कर रहा था. वहीं, दो दिन से तापमान 34 से 36 डिग्री के आसपास है.

बारिश और आंधी से एक ही दिन में तापमान में 8 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक चूरू में बारिश और आंधी की वजह से जो तापमान 1 दिन पहले 42 डिग्री था, वो घटकर 34 डिग्री हो गया है. हालांकि आंधियां चलने से ग्रहणियों को काफी परेशानी हो रही है और दो दिन से उनका काफी समय घर की सफाई में बीत रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है.

Last Updated : Apr 17, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details