राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी की मार...चूरू में तापमान 47 के पार - ईटीवी भारत न्यूज

चूरू में इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रविवार का दिन रहा, रविवार को यहां का तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया है. लगातार बढ़ते तापमान का असर शहर की सड़कों पर भी देखा गया. इस भीषण गर्मी के आगे कूलर-पंखे भी फेल होते नजर आए. इसके साथ ही गर्म हवाओं का दौर यहां देर शाम तक जारी रहा. वहीं, अंचल में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

चूरू समाचार, churu news
चूरू में तापमान 47 के पार

By

Published : May 24, 2020, 8:17 PM IST

चूरू.जिले में अब तक का सबसे गर्म दिन रविवार का रहा, रविवार को 47.4 डिग्री के पार पहुंच गया. इसके साथ ही दिनभर गर्म हवाओं का दौर चलता रहा. इन गर्म हवाओं के साथ लू के थपेड़ों से यहां आमजन झुलसता और गर्मी से बेहाल दिखाई दिया.

चूरू में तापमान 47 के पार

बता दें कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते लोग कम ही घरों से बाहर निकले और गर्मी से बेहाल होते हुए दिखाई दिए. गर्मी के कहर के चलते यहां सड़कें वीरान नजर आई. इसके साथ ही दोपहर में तापमान अपने पूरे परवान पर था. इस बीच शहर की सड़कें भी भट्टी की तरह तप रही थी.

पढ़ें- पुलिस ने आला अधिकारियों के पहुंचने तक सीआई की मौत की सूचना घर पर नहीं दी: राठौड़

आसमान से बरसती आग के बीच यहां जो कुछ लोग जरूरी काम से सड़कों पर निकले, इस दौरान सभी ने तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए सूती कपड़ों से खुद को ढक रहा था. तापमान ने रविवार को इस तरह अपना कहर बरपाया कि यहां घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों में रखा पानी भी उबलने लगा.

बताया जा रहा है कि अंचल में पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपना कहर बरपा रहा है. दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है, इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का घर से बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, बात करे पिछले दो दिनों की तो शुक्रवार और शनिवार को जिले का तापमान लगभग 46 डिग्री के आस-पास मापा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details