चूरू.पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं की बदौलत जिले में लगातार चार दिनों तक पारा जमाव बिंदु के नीचे था. जिसके बाद पिछले दो दिनों से यहां न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके रविवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और दोपहर तक यहां सूर्य के दर्शन नहीं हुए.
आधा दिन बीत जाने के बाद भी यहां कोहरा नही छंटा. जिसके चलते दोपहर तक वाहन चालकों को लाइटों के सहारे चलना पड़ा. हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद यहां ठिठुरन कम हुई है, लेकिन सर्द हवाओं के चलने से सर्दी लगातार सितम ढहा रही है. लोग अलाव और हीटर के सहारे लेते नजर आ रहे हैं.