राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः जमाव बिंदु से ऊपर चढ़ा पारा...कोहरे से अब भी नहीं मिल रही राहत - चूरू में छाया घना कोहरा

चूरू में पिछले दो दिनों न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. . बावजूद इसके रविवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए. मौसम केंद्र जयपुर ने चूरू सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

Temperature above freezing point in Churu, चूरू में जमाव बिंदु से ऊपर तापमान
चूरू में जमाव बिंदु से ऊपर तापमान

By

Published : Jan 3, 2021, 8:39 PM IST

चूरू.पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं की बदौलत जिले में लगातार चार दिनों तक पारा जमाव बिंदु के नीचे था. जिसके बाद पिछले दो दिनों से यहां न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके रविवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और दोपहर तक यहां सूर्य के दर्शन नहीं हुए.

आधा दिन बीत जाने के बाद भी यहां कोहरा नही छंटा. जिसके चलते दोपहर तक वाहन चालकों को लाइटों के सहारे चलना पड़ा. हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद यहां ठिठुरन कम हुई है, लेकिन सर्द हवाओं के चलने से सर्दी लगातार सितम ढहा रही है. लोग अलाव और हीटर के सहारे लेते नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंःWeather update: कोटा में देर रात ओलावृष्टि के साथ बारिश, सुबह छाया घना कोहरा

मौसम केंद्र जयपुर ने चूरू सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में दो दिनों तक मेघ गर्जनाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. साल के पहले दिन यहां मौसम केंद्र चूरू ने शुक्रवार का अधिकतम तापमान 21.5 और न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री दर्ज किया था और शनिवार का अधिकतम तापमान यहां 21.1 और न्यूनतम तापमान बढ़त के साथ 9.0 डिग्री और रविवार का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details