चूरू. ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर चूरू में शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को ग्यारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने चेतावनी भी दी कि राज्य सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया तो शिक्षक समुदाय को एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा.
बता दें, यह प्रदर्शन राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में किया गया. इससे पहले भी विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है. यह प्रदर्शन शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत किया गया था. इस प्रदर्शन में जिले भर के कई शिक्षक मौजूद रहे.
पढ़ें-ACB ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिए डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का किया बड़ा खुलासा, 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद
यह है मुख्य मांगें
- नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.
- जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता लागू किया जाए.
- पोषाहार, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना और ट्रांसफर बाउचर की बकाया राशि के लिए पर्याप्त राशि जारी कर तुरंत प्रभाव से भुगतान किया जाए.
- स्थानांतरण की स्थाई नीति लागू की जाए.
- शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त किया जाए और कार्यालय में प्रतिनियुक्ति में लगे शिक्षकों को विद्यालय में भेजा जाए.
- शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए.
- पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एकीकरण के नाम पर बंद किए गए विद्यालयों को फिर से खोला जाए और बालसभा विद्यालय परिसर में ही आयोजित करवाई जाए.
- बिना किसी पूर्व तैयारी के और संसाधनों के अभाव में शुरू की गई ऑनलाइन उपस्थिति और अवकाश स्वीकृति का व्यावहारिक आदेश वापस लिया जाए.