राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेहोश होने तक लात-घूंसों से पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज - etv bharat rajasthan news

चूरू जिले के राजकीय विद्यालय में होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक नाराज हो गए. इसके बाद कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा की शिक्षक ने बेरहमी (teacher beats student mercilessly in churu) से पिटाई कर दी, जिससे छात्रा बेहोश हो गई. परिजनों की रिपोर्ट पर शिक्षक के खिलाफ मामला (case filed against accused teacher in churu) दर्ज कर लिया गया है.

teacher beats student mercilessly in churu
चूरू में शिक्षक ने छात्रा को लात घूंसों से पीटा

By

Published : Mar 29, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 3:11 PM IST

चूरू. जिले में शिक्षक के तीसरी कक्षा की बच्ची के साथ क्रूरता का मामला सामने (teacher beats student mercilessly in churu) आया है. बच्ची के होमवर्क न करने पर शिक्षक ने इतनी बेरहमी से मारा की वो वहीं पर बेहोश हो गई. शाम के 6 बजे जब छात्रा अपने घर पहुंची तो परिजन उसकी हालत देखकर हैरान रह गए. बच्ची ने अपने परिजनों को पूरी कहानी बताई. जिसके बाद सांडवा (case filed against accused teacher in churu) पुलिस थाने जाकर बच्ची के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुजानगढ़ सीओ पूरी घटना की जांच करेंगे.

होमवर्क नहीं करने पर लात-घूसों से पीटा: सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि सोनियासर गोदारान निवासी छात्रा कामड़ राजकीय उप्रावि उदयकरणोतान, सोनियासर में तीसरी कक्षा की छात्रा है. परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह छात्रा स्कूल गई थी. इस दौरान विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने होमवर्क का पूछा तो छात्रा ने किसी कारणवश कार्य नहीं करने का बहाना दिया. इस पर शिक्षक इतना नाराज हुआ कि उसने छात्रा की लात-घूसों और डंडों से (churu girl beaten with rods by teacher) पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई करने पर छात्रा वहीं बेहोश हो गई.

पढ़ें-गंदी यूनिफॉर्म पहनी कक्षा 1 की छात्रा की पिटाई, मुकदमा दर्ज

शाम को करीब छह बजे छात्रा अपने घर ढ़ाणी पहुंची. कराहने पर जब परिजनों ने कारण पूछा तो उसने आपबीती बताई. इस संबंध में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पवन मीणा ने बताया कि मारपीट की घटना तो हुई है, लेकिन कितनी हुई है, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. परिजनों ने इस संबंध में आपत्ति जताते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ सांडवा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पूरे मामले की जांच सुजानगढ़ सीओ रामप्रताप विश्नोई करेंगे. इससे पहले भी सालासर कस्बे के निकटवर्ती गांव कोलासर स्थित मॉर्डन स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र को होमवर्क नहीं करने पर स्कूल निदेशक के बेटे शिक्षक मनोज ढ़िढ़ारिया ने पटक-पटकर पिटाई की थी, जिससे छात्र की मौत हो गई थी.

Last Updated : Mar 29, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details