चूरू.जिले के रतन नगर थाना के सरकारी स्कूल की 19 छात्राओं के साथ घिनौनी करतूत करने वाला शिक्षक अब पुलिस गिरफ्त में है. डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह की टीम ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शिक्षक को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. बता दें, कि मंगलवार को आरोपी शिक्षक की करतूत उस वक्त सामने आई, जब छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था. मामले को बढ़ता देख मौके पर चूरू पुलिस भी पहुंची थी, जिसके बाद देर शाम को आरोपी शिक्षक के खिलाफ महिला थाना चूरू में मामला दर्ज हुआ था.