चूरू. जिले के रतन नगर थाना क्षेत्र के पीथीसर गांव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक कुंतल खोलिया को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) की जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य सवाई सिंह को एपीओ कर मुख्यालय डीईओ प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में कर दिया गया है.
छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित बता दें, कि चूरू जिले के पीथीसर गांव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की 19 छात्राओं ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद ग्रामीण स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए थे और स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया था.
उपनेता प्रतिपक्ष भी पहुंचे थे स्कूल
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने अध्यापक को गिरफ्तार करने के साथ ही पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की थी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया था. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को भी हिरासत में ले लिया था.
पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट : छोटी चौपड़ पर हुए दो धमाकों का प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया मंजर, दो सिपाही भी हुए थे शहीद
इस मामले को तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने जांच रिपोर्ट तैयार कर शिक्षक को एपीओ करने के निर्देश जारी किए. आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक ग्रामीण ने महिला थाना में केस दर्ज करवाया था.