राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: तारानगर विधायक ने रवाना किए 1549 राहत सामग्री किट - कोरोना महामारी

चूरू के तारानगर से कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया की ओर से रविवार को राहत सामग्री के 1549 किट रवाना किए. इसके साथ ही कहा कि अब तक सात हजार जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हुए है. लाॅकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए आगे भी इसी तरह से राहत सामग्री भेजने का निर्णय लिया जाएगा.

Churu news, चूरू की खबर
विधायक ने रवाना किए 1549 राहत सामग्री किट

By

Published : Apr 27, 2020, 2:25 PM IST

तारानगर (चूरू).कोराना महामारी के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया की ओर से रविवार को 1549 राहत सामग्री किट से भरे वाहनों को रवाना किया गया. इस अवसर पर पूर्व पालिका चेयरमैन, कांग्रेस नेता डॉ. भंवर सिंह भाटी और बुडानिया ने वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

विधायक ने रवाना किए 1549 राहत सामग्री किट

बुडानिया ने बताया कि अब तक सात हजार जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हुए है. लाॅकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए आगे भी इसी तरह से राहत सामग्री भेजने का निर्णय लिया जाएगा. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 70 लाख परिवारों को 10 किलो अनाज उपलब्ध करवाया है. साथ ही रोजगार के कार्य भी प्रारम्भ करवाए गए है. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि कोई परिवार भूखा ना रहे, इसके लिए गहलोत सरकार हर सम्भव सहायता करेगी.

पढ़ें- एडवोकेट ने 'देहदान' की जताई इच्छा, पत्नी ने कहा- पति के फैसले पर गर्व महसूस करती हूं

बता दें कि तारानगर में 30 हजार परिवारों को प्रत्येक परिवार को ढाई हजार रुपए उपलब्ध करवाए गए है. वहीं, वंचितों के लिए सूची बनाने का कार्य जारी है. सभी को मिड डे मिल का अनाज भी उसमें अध्ययनरत छात्रों के परिवारों में प्रत्येक को 10 किलो उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details