चूरू. जिले के बिसाऊ रोड स्थित फार्म हाउस में शादीशुदा व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की ओर से खाने (Tantrik arrested in Churu Murder case) में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने तांत्रिक के साथ मिलकर साजिश रचने वाली मुख्य आरोपी महिला सुमन को 12 नवम्बर की शाम गिरफ्तार किया था.
सुमन और तांत्रिक ओंकारलाल ने मिलकर साजिश रची थी और खाने में जहर मिलाया था. सदर थाना सीआई सुभाष कुमार ने बताया कि 12 नवम्बर की सुबह पूनिया कॉलोनी निवासी चांदरतन ने रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट में बताया कि उसके पति मनोज बेनीवाल के साथ रहने वाली सुमन ने तांत्रिक ओंकारलाल के साथ मिलकर उसके पति व साथ रहने वाले लोगों के खाने में जहर मिला दिया था. जिससे ढाणी मुनीमजी निवासी बाबूलाल गुर्जर की मौत हो गई थी.
उधार के पैसे लौटाना नहीं चाहता था : रिपोर्ट में बताया कि उसके पति का जयपुर में इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस ने सुमन (Churu Murder case by Poisoning Food) को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में नपाणिया चितौड़गढ़ निवासी तांत्रिक ओंकारलाल लोहिया भी नामजद आरोपी था. उसकी मनोज बेनीवाल से करीब दो साल से जान-पहचान थी. पुलिस ने बताया कि दीपावली पर वह चूरू आया था, जहां उसकी दोस्ती सुमन से हो गई. सुमन अपने प्रेमी मनोज बेनीवाल की संपत्ति हड़पना चाहती थी. वहीं, तांत्रिक ओंकारलाल ने मनोज बेनीवाल से तीन-चार लाख रुपए उधार ले रखे थे. जिन्हें वह देना नहीं चाहता था.