चूरू. जिला मुख्यालय के एनएच-52 आपणो पेट्रोल पंप के सामने रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एसिड से भरा टैंकर अंसतुलित होकर पेट्रोल पंप के सामने पलट गया. इसके बाद सड़क और आसपास के क्षेत्र में एसिड फैल गया. गनीमत रही कि एसिड से भरा ट्रेंकर पेट्रोल पंप की ओर ना पलट कर दूसरे तरफ जाकर पलट गई. वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जोधपुर से आ रहा एसिड से भरा ट्रक हरियाणा की ओर जा रहा था तभी चूरू रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते समय असंतुलित होकर टैंकर पलट गया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने नगर परिषद की दमकल को सूचित किया. मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल से सड़क पर फैले एसिड पर पानी का छिड़काव करवाया और एसिड के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया.