राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: चूरू में चिकित्सा विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही सर्वे

चूरू में चूरू चिकित्सा विभाग की टीमों ने बुधवार तक 38 हजार 789 घरों में 2 लाख 42 हजार 793 लोगों के घर घर जाकर सर्वे किया. वहीं, चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि बुधवार को चूरू शहर में 11 सौ घरों के 5 हजार 766 लोगों का सर्वे किया गया.

By

Published : Apr 8, 2020, 11:05 PM IST

चूरू की खबर, covid 19 news
चूरू में दो 2 लाख 42 हजार 793 लोगों के घर का हुआ सर्वे

चूरू. दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होकर आए कोविड-19 संक्रमित लोगों के ठहराव वाले चूरू शहर और सरदारशहर में बुधवार तक चिकित्सा विभाग की टीमों ने 38 हजार 789 घरों में दो लाख 42 हजार 793 लोगों का घर-घर सर्वे किया.

चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि चूरू शहर और सरदारशर में घर घर सर्वे अभियान में अब तक चिकित्सा विभाग की टीमों ने 38 हजार 789 घरों में दो लाख 42 हजार 793 लोगों का घर घर सर्वे किया है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को चूरू शहर में 11 सौ घरों के 5 हजार 766 लोगों का सर्वे किया गया. इसी प्रकार सरदारशर में 24 टीमों की ओर से दो हजार 22 घरों में 15 हजार 977 लोगों का सर्वे किया गया. चूरू शहर में अब तक 20 हजार 187 घरों के एक लाख 31 हजार 46 लोगों का और सरदारशर में 18 हजार 6 सौ दो घरों में एक लाख 11 हजार 747 लोगों का घर घर सर्वे किया गया है.

पढ़ें-भक्ति पर लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार आयोजित नहीं हो पाया सालासर बालाजी मेला

पूर्व में पाबंद किए गए लोगों को भी इस दौरान होम क्वारटाईन के लिए पाबंद किया गया और उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गई है. वहीं जिले में बुधवार को कोविड-19 जांच के लिए 51 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 51 सैम्पल ले जांच के लिए बीकानेर अस्पताल भिजवाए गए हैं. जिसमें चूरू के 39 और सरदारशहर के 12 सैम्पल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details