राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सुनील...बीते 15 दिन से रोजाना 100 से ज्यादा जगहों को करते हैं सेनेटाइज - sunil khatik of churu

समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. लेकिन कभी किसी को मौका नहीं मिलता तो कभी किसी को करने नहीं दिया जाता. लेकिन कोरोना संकट काल में यदि कोई निश्वार्थ भाव से समाज के लिए कुछ करे तो वह काबिले तारिफ है.

churu news  sunil khatik of churu  sanitation in many places for free
रोजाना 100 से ज्यादा जगहों को करते हैं सेनेटाइज

By

Published : Apr 24, 2020, 7:34 PM IST

चूरू.वैश्विक महामारी कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के खतरों से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में भी इस महामारी के मामले प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं. देश भर में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ व पुलिस फ्रंट लाइन पर है. कुछ ऐसे शख्स भी हैं, जो पर्दे के पीछे चुपचाप निश्वार्थ भाव से अपना काम कर रहे हैं.

रोजाना 100 से ज्यादा जगहों को करते हैं सेनेटाइज

ऐसे ही लोगों में शुमार हैं, चूरू के युवा सुनील खटीक. सुनील 15 दिन से चूरू शहर के 100 से ज्यादा प्वॉइंटस को फ्री में सेनेटाइज कर रहे हैं. चूरू के इन 100 प्वॉइंटस में से ज्यादातर वो जगह है. जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिस तैनात है. सुनील शहर के करीब दो दर्जन से ज्यादा बैंक और एटीएम को भी सेनेटाइज करते हैं. वहीं पुलिस थाने, पुलिस चौकी और सरकारी ऑफिस भी शामिल हैं. जो कि लॉकडाउन के दौरान भी खुले हैं.

रोज दो शिफ्ट में सात घंटे में शहर के 100 जगहों को कर रहे सेनेटाइज...

सुनील खटीक पिछले 15 दिन से शहर के 100 स्थानों को फ्री में सेनेटाइज कर रहे हैं. पेशे से एडवोकेट सुनील खटीक रोज सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक और शाम चार से सात बजे तक दो शिफ्ट में सेनेटाइज कर रहे हैं. सुनील का कहना है कि यह सब करने से संतुष्टि मिलती है. साथ ही कोरोना महामारी में जंग लड़ रहे वारियर्स की सेवा करने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ेंःबूंद-बूंद पानी को तरसते ग्रामीण, लोगों ने कहा- भूखे तो रह सकते हैं, लेकिन प्यासे नहीं

प्रमुख स्थान जिन्हें सेनेटाइज करते हैं...

सुनील कोतवाली थाना, पुरानी सड़क के सभी एटीएम और बैंक, डीएसपी आफिस, रेलवे पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, नई सड़क से एटीएम, मेडिकल स्टोर और अन्य प्रमुख स्थानों से साथ ही पुलिस कर्मियों व बैंक कर्मियों की कार और बाइक भी सेनेटाइज करते हैं.

ऐसे मिली प्रेरणा...

सुनील का कहना है कि उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर से उन्हें वार्ड को सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर मशीन और लिक्विड उपलब्ध करवाया गया था. उन्होंने वार्ड को तीन बार सेनेटाइज कर दिया. इसके बाद ख्याल आया कि अब इस मशीन को कैसे काम में लिया जाए. फिर तय किया कि जितने भी बैंक और एटीएम हैं, उन्हें सेनेटाइज किया जाए. साथ ही जहां पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, उन जगहों को भी सेनेटाइज किया जाए. शुरू में बस यूं ही यह काम स्टार्ट किया था, अब रूटीन हो गया है.

यह भी पढ़ेंःचूरू: कांग्रेस नेता ने 3 हजार 800 परिवारों तक पहुंचाई राशन किट

उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 दिन से ऐसे 100 स्थानों को फ्री में सेनेटाइज कर रहा हूं. जहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है. यह कोरोना वायरस के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं, उन लोगों के सम्मान के लिए कर रहा हूं. ताकि वे सुरक्षित रह सकें और जहां भी ड्यूटी दे रहे हैं, वहां सकारात्मक माहौल बना रहे.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चूरू विधानसभा क्षेत्र में 175 सेनेटाइजर मशीन और लिक्विड दिया था. उसी दौरान वार्ड 53 को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी सुनील को दी गई थी. सुनील ने अपने वार्ड को सेनेटाइज करने के बाद में पिछले 15 दिन से शहर के विभिन्न स्थानों को सेनेटाइज कर रहे हैं. खासकर वे जगह जहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है, बैंक और एटीएम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details