राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे के खिलाफ नगरपरिषद की कार्रवाई...80 चरखी जब्त - Sujangarh Municipal Council

सुजानगढ़ नगरपरिषद ने चाइनीज मांझे के खिलाफ एक सप्ताह में लगाता दूसरी बार कार्रवाई को अंजाम दिया है. शुक्रवार को आयुक्त सोहनलाल नायक ने कार्रवाई करते हुए एक घर से चाइनीज मांझे की 80 चरखी जब्त की.

Chinese manze seized in Sujangarh,  Sujangarh Municipal Council
सुजानगढ़ में चाइनीज मांझा जब्त

By

Published : Jan 8, 2021, 10:57 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).सुजानगढ़ नगरपरिषद चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को आयुक्त सोहनलाल नायक ने 40 किलो चाइनीज मांझा जब्त किया है. आयुक्त ने बताया कि नगरपरिषद के सफाई कर्मियों ने चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रेकी की. उन्हें पता चला कि लुहारगाड़ा क्षेत्र में एक घर के अंदर चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है.

पढ़ें-सादुलपुर में पति की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

जिसके बाद आयुक्त मौके पर बाइक से पहुंचे और नगरपरिषद कार्मिक के साथ मिलकर तलाशी ली तो घर से 80 चाइनीज मांझे की चरखी बरामद हुई. नगरपरिषद कार्मिकों ने माल जब्त कर उन्हें कट्टर से काटकर नगरपरिषद के पास जलाकर नष्ट कर दिया. बता दें कि इससे पहले भी आयुक्त सोहनलाल ने बोगस ग्राहक बन नया बाजार स्थित एक दुकान से डेढ़ क्विंटल चाइनीज मांझा जब्त किया था.

सात महीने पहले बना जोहड़ा ढहा, आंख मूंदकर बैठा प्रशासन...

जिले में रतनगढ़ के ग्राम नूंवा में जलग्रहण उप समिति के तहत आईडब्ल्यू एमपी योजना चूरू 34 के अन्तर्गत 19.75 लाख रुपये की लागत से 6 माह पूर्व डुंगराणा जोहड़ का निर्माण हुआ था. लेकिन गुणवत्ता की कमी की वजह से मानसून की हुई बरसात में मिलावट और घटिया निर्माण की पोल खुल गई. जोहड़े की एक साइड की लगभग 10 से 15 फीट लंबी दीवार बिना नींव के बनाई गई थी जो ढह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details