राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पहले सिक्खों का कत्लेआम करवाया, अब दूसरे समुदायों का भी विरोध: सुधा यादव

पूर्व सांसद सुधा यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है. सुधा यादव ने कहा, कि ये समझ से परे है, कि कांग्रेस किसके साथ है और किसका विरोध कर रही है.

सुधा यादव का कांग्रेस पर हमला, sudha yadav on CAA
सुधा यादव का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Jan 8, 2020, 12:18 PM IST

चूरू. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में जनसम्पर्क अभियान और प्रबुद्धजन संगोष्ठी में भाग लेने चूरू आईं भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद सुधा यादव ने कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है. सुधा यादव ने कहा है, कि कांग्रेस सिक्खों का कत्लेआम करवाने का काम कर चुकी है. कांग्रेस ने ही भगवा आतंकवाद का नारा दिया था. अब सीएए का विरोध कर रही है.

सुधा यादव का कांग्रेस पर हमला

यह एक्ट पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हिन्दू, सिक्ख, पारसी, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदायों के लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. अब इस अधिनियम का विरोध कर कांग्रेस इन समुदायों के विरोध में भी उतर आई है.

पढ़ें.चूरू में सीएए के समर्थन में भाजपा ने की प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी

सुधा यादव ने कहा, कि सीएए पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राहत देने का कानून है, उन्हें नागरिकता देने का कानून है. ताकि पड़ोसी देशों में नरकीय जीवन से छूटकारा पाकर भारत आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सामान्य जीवन जी सकें.

भाजपा के सीएए को लेकर 5 से 15 जनवरी तक चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत वे दो दिन जिला मुख्यालय पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जिलास्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी और शहर के कुछ इलाकों में जनसम्पर्क कर इस एक्ट की जानकारी आम लोगों को भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details