राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः लोहिया कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगा आरओ का शुद्ध पानी - विद्यार्थियों को मिलेगा शुद्ध पानी

चूरू में कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज को 11 हजार लीटर की क्षमता का आरओ प्लांट भेंट किया है. अब कॉलेज के करीब आठ हजार विद्यार्थियों को पीने को शुद्ध पानी मिल सकेगा.

आरओ का शुद्ध पानी, मीठा पानी उपलब्ध रहेगा, विद्यार्थियों को मिलेगा शुद्ध पानी, लोहिया कॉलेज के विद्यार्थियों,  rajasthan news, churu news
आरओ का शुद्ध पानी

By

Published : Jan 20, 2020, 8:39 PM IST

चूरू. जिले में मुख्यालय के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को अब पीने के लिए शुद्ध और मीठा पानी उपलब्ध रहेगा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने सोमवार को कॉलेज को 11 हजार लीटर की क्षमता का आरओ प्लांट भेंट किया है. इस प्लांट से पानी शुद्ध होने के साथ मीठा और ठंडा भी रहेगा.

विद्यार्थियों को मिलेगा आरओ का शुद्ध पानी

बता दें की लोहिया महाविद्यालय में अब तक विद्यार्थियों के लिए मीठे पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार मीठे पानी की सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे थे. वहीं महाविद्यालय के ही प्रोफेसर शेर मोहम्मद ने मंडेलिया को इस समस्या की जानकारी दी थी, जिसके बाद मंडेलिया ने आरओ प्लांट कॉलेज को भेंट किया है.

पढ़ेंः राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम गहलोत लेंगे बैठक, मंत्री और विधायक रहेंगे शामिल

45 साल की खारे पानी की समस्या का हुआ समाधान-

कॉलेज में आरओ प्लांट के लिए मंडेलिया को प्रेरित करने वाले कॉलेज के प्रोफेसर शेर मोहम्मद का कहना कि इस आरओ प्लांट के लगाए जाने के बाद कॉलेज में पिछले 45 साल की खारे पानी की समस्या का समाधान हो गया है. अब कॉलेज के विद्यार्थियों को पीने को शुद्ध और मीठा पानी पीने को मिलेगा.

इस प्लांट से रोजाना 1100 लीटर पानी शुद्ध हो सकेगा और 500 लीटर पानी प्रति घंटा शुद्ध हो सकेगा. प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज के करीब 8 हजार नियमित विद्यार्थियों के अलावा इस कॉलेज में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी पीने को मीठा पानी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details