राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों का किया गया सम्मान - Churu Students' Union Office inaugurated

चूरू में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे.

चूरू विद्यार्थियों का सम्मान,  Churu news
अव्वल रहे विद्यार्थियों का किया गया सम्मान .

By

Published : Feb 15, 2020, 5:46 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. जिसका उद्वघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया. इस दौरान पिछले सत्र में शैक्षणिक स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. साथ ही खेलकूद और दूसरी सह शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

अव्वल रहे विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने की. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया, लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर और तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच वीरेंद्र पूनिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

पढ़ेंः पुलवामा हमले की पहली वर्षगांठ पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान गैर शैक्षणिक गतिविधियों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के रोवर और रेंजर के साथ खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम-2020 में उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में अतिथियों ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ भी दिलवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details