राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ किया प्रदर्शन - चूरू कॅालेज खबर

चूरू के कॉलेज में मीठे पानी और वाचनालय भवन का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग को लेकर कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारी एवं कॉलेज स्टूडेंट्स ताला लगाने के बाद में कॉलेज के मुख्य गेट के अंदर बैठ गए, बकि कॉलेज के स्टूडेंट्स और दूसरे लोगों को अंदर नहीं आने दिया.

पीडब्ल्यूडी कार्यालय को घेरने की चेतावनी, Students locked the college gate, churu news, churu college news, churu latest news, चूरू खबर, चूरू कॅालेज खबर

By

Published : Oct 5, 2019, 3:53 PM IST

चूरू.कॉलेज में वाचनालय कक्ष का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से किया जा रहा है, लेकिन पिछले छह महीने से पीडब्ल्यूडी ने वाचनालय के रिनोवेशन के काम को बंद कर रखा है. इसको लेकर कॉलेज के स्टूडेंट्स कई बार प्रिंसिपल और कलेक्टर से भी शिकायत कर चुके है. ऐसे में मामले का समाधान नहीं होता दिखने पर शनिवार को कॉलेज के विद्यार्थियों ने मेन गेट के ताला जड़ दिया. बाद में मौके पर प्रिंसिपल ने पहुंचकर छात्रों को समझाया.

छात्रों ने जड़ा कॉलेज में ताला

मीठे पानी की नहीं है व्यवस्था

कॉलेज में मीठे पानी की व्यवस्था नहीं होने से मजबूरी में छात्रों को खारा पानी पीना पड़ रहा है. ऐसे में शनिवार को किए गए विरोध के बाद प्रिंसिपल ने मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान की मांग की. जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र ही कॉलेज के सामने से एक मीठे पानी की पाइप लाइन डालने का आश्वासन दिया.

पढे़ं- उदयपुर में पंचायत पुनर्गठन और परिसीमन को लेकर शुरू हुआ विरोध, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वाचनालय के रिनोवेशन का काम पड़ा है अधूरा

कॉलेज में वाचनालय के रिनोवेशन का काम भी पीडब्ल्यूडी को दे रखा है. ऐसे में यहां पर अभी तक काम पूरा नहीं हो पाने से स्टूडेंट्स वाचनालय का लाभ नहीं ले पा रहे है, जबकि पीडब्ल्यूडी को कॉलेज प्रशासन की ओर से वाचनालय में बैठकर पढ़ने का शुल्क लिया जा रहा है. इसको लेकर प्रिंसिपल भी कई बार अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं, वहीं कलेक्टर से भी मुलाकात की जा चुकी है.

पढ़ें- सलूम्बर पंचायत समिति उप चुनाव में भाजपा के सूरजमल मीणा बने चुने गए प्रधान

कॉलेज गेट के ताला लगाने के बाद हालांकि प्रिंसिपल के आश्वासन से एक बार छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा ने साथ में चेतावनी भी दी है कि शीघ्र ही वाचनालय के रिनोवेशन का काम पूरा नहीं हुआ, तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव भी किया जा सकता है. राजकीय लोहिया कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप सिंह पुनिया का कहना है कि छात्रों ने मीठे पानी और वाचनालय के रिनोवेशन को लेकर आंदोलन किया है. मीठे पानी की समस्या का शीघ्र ही समाधान हो सकेगा, वहीं वाचनालय के लिए भी अधिकारियों को बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details