चूरू. जिले में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां अब अपने परवान चढ़ रही है. छात्रनेताओं ने सम्भावित प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में जी-जान लगा दी है और छात्र मतदाताओं को रिझाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच जिले के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में वर्चस्व रखने वाले प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा है.
बता दें, कि दोनों छात्रदलों ने दोनों प्रमुख छात्र संग़ठन एबीवीपी और एनएसयूआई से नाता-तोड़, डीएसएफआई का दामन थाम लिया है. जिससे दोनों छात्र संगठनों को बड़ा झटका लगा है. जिसके बाद राजकीय लोहिया महाविद्यालय में त्रिकोणीय मुकाबले की सम्भवनाएँ भी अब प्रबल मानी जा रही है.