राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

चूरू में 19 साल के छात्र ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहा था.

छात्र ने की आत्महत्या, Student commits suicide
छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : May 3, 2020, 12:00 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर लॉकडाउन के बाद से अपने घर पर रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे एक 19 साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली. परिजनों को छात्र का शव उसके पढ़ने वाले कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. जिसके बाद परिजन उसे राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सूचना के बाद अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा. शहर कोतवाली ने बताया कि वार्ड संख्या 24 निवासी 19 वर्षीय चर्चित जांगिड़ सीकर में मेडिकल की तैयारी कर रहा था. 21 मार्च के बाद से वह घर पर ही अपनी पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि इस दौरान वह डिप्रेशन में था और अधिकतर अपने पढ़ाई के कमरे में ही रहने लगा था.

पढ़ें:गर्मी में गरीबों का फ्रिज 'मिट्टी का मटका', इन पर भी लॉकडाउन का असर

शनिवार देर रात जब परिजन टीवी देखने के बाद चर्चित के कमरे में पहुंचे, तो वह फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों ने पढ़ाई के चलते मानसिक अवसाद ही आत्महत्या की वजह बताई है. बहरहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवा पुलिस परिजनों को सुपुर्द करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details