चूरू.जिले के सदर थाना अंतर्गत एक गांव में छेड़छाड़ से परेशान एक 20 वर्षीय छात्रा ने कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का देर शाम पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
चूरूः छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान, छेड़छाड़ से थी परेशान - छात्रा ने की खुदकुशी
चूरू में बुधवार को छेड़छाड़ से परेशान होकर एक छात्रा ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और मृतका के पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ेंःचूरू : संस्था प्रधानों की 2 दिवसीय वाकपीठ, शिक्षा में नवाचार और नामांकन बढ़ाने पर मंथन
मृतक छात्रा के परिजनों ने छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने और उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, कि उनकी बेटी खेत में जब भी जाती तो आरोपी युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करता और उसका हाथ पकड़ लेता था. सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.