राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला, चार सदस्यीय टीम ने अस्पताल पहुंच जाना हाल - churu news

बिसाऊ के स्कूल में पढ़ने वाले चूरू के एक छात्र को स्कूल में मोबाइल ले जाने पर स्कूल के डायरेक्टर ने बेरहमी से पिटा था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भार्ती कराया गया. अब इस मामले में सीओ ग्रामीण झुंझुनू के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम अस्पताल पहुंच कर छात्र के बयान दर्ज की है.

student brutally beaten in churu
चार सदस्यीय टीम ने अस्पताल पहुंच जाना हाल

By

Published : Mar 11, 2021, 10:59 AM IST

चूरू.15 वर्षीय स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट के मामले में झुंझुनू पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम बुधवार को राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती छात्र के बयान लेने पहुंची. वहीं, मंगलवार शाम झुंझुनू के बिसाऊ पुलिस थाने में आरोपी स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है, लेकिन इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले में स्कूल डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यहां भी रसूख की हनक...

अस्पताल में भर्ती 15 वर्षीय स्कूली छात्र के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ बिसाऊ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए गए तो उन्हें वहां भी रसूखदार डायरेक्टर की हनक देखने को मिली. पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि उन्हें पुलिसकर्मियों ने कहा कि एक बार ठंडे दिमाग से सोच लो, वापिस ले लो केस. पीड़ित की मां ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनसे रिपोर्ट लेने में आनाकानी की और उन्हें मामला दर्ज करवाने पर आगे अंजाम भुगतने की बात कही.

पढ़ें :चूरू: स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई

यह था मामला...

पीड़ित छात्र के मुताबिक स्कूल में मोबाइल ले जाने पर स्कूल के डायरेक्टर ने उसे बेरहमी से पीटा. जब छात्र के परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो डायरेक्टर ने परिजनों को धमकाया और छात्र का करियर खराब करने की धमकी तक दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details