राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 14वें दिन भी धरना जारी, कलेक्ट्रेट परिसर के सामने की नारेबाजी

जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने शिक्षक संघ शेखावत ने 6 डी परिवेदना के निस्तारण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 19 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. अनिश्चितकालीन धरने के 14 वे दिन शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

strike of RTAS , Teachers Association Shekhawat, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, चूरू न्यूज,

By

Published : Sep 2, 2019, 10:43 PM IST

चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बेनर तले जिला कलक्ट्रेट के आगे 19 अगस्त से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी है.

जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने शिक्षक संघ शेखावत ने 6 डी परिवेदना के निस्तारण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 19 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. अनिश्चितकालीन धरने के 14 वे दिन शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. 6 डी परिवेदना के निस्तारण की मांग को लेकर धरने पर बैठे इन शिक्षकों का कहना है कि साल 2018 में पहली बार 6 डी हुई थी तभी से विभाग के की ओर से इसमें अनियमितताएं की गई है जो आज भी जारी है.

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 14वें दिन भी धरना जारी

पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: राजस्थान के इस मंदिर में गणेश जी की श्वेत प्रतिमा...यहां सिंदुर की जगह चढ़ता है दूध और सांप की यज्ञोपवीत

धरने पर बैठे शिक्षक ने बताया कि एक सूत्री मांग पत्र को लेकर हम धरने पर बैठे हैं. सेटअप परिवर्तन में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने मनमर्जी तरीके से शिक्षकों को ब्लॉक में पद रिक्त होते हुए भी विधवा, एकल महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया और दूर दराज के क्षेत्रों में उन्हें नियुक्ति दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details