सादुलपुर (चूरू). सिधमुख थाना क्षेत्र सादपुरा में विजेता प्रत्याशियों की जीत की खुशी में डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया. जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया. इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया है.
थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को 9:30 बजे लगभग गांव सादपुरा में सरपंच की जीत पर डीजे बजाने की तैयारी की जा रही थी, जिस पर विपक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. सूचना पर सरकारी जीप लेकर गांव बघेला से थाना अधिकारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया. पुलिस की एक सरकारी जीप और एक निजी पुलिस की जीप पर पथराव किया गया. इस घटना में कांस्टेबल राकेश को सिर में गंभीर चोट लगी हैं. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.