चूरू.कांग्रेसी नेता और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रही हमीदा बेगम के घर में चीरी का मामला सामने आया है. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि चोरो ने दो से तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरी की वरदात को अंजाम दिया है. वहीं घर में चोरी की वारदात की सूचने मिलते ही पूर्व मंत्री जयपुर से चूरू के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदातों पर पुलिस भी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों हुई चोरियों का अभी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि उससे पहले मंगलवार रात को चोरो ने राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रही हमीदा बेगम के घर को निशाना बना दिया है. चोरो ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां घर के दो से तीन दरवाजो के ताले तोड़कर चोरो ने सामान चोरी कर फरार हो गया.