चूरू.जिले में सांख्यिकी अधिकारी के अपहरण का मामला सामने आया है. जहां सांख्यिकी अधिकारी की बहन ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है, कि उसकी बहन भर्तिया अस्पताल के सामने के कार्यलय में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत है.
चूरू में सांख्यिकी अधिकारी का अपहरण वहीं, पीड़िता की बहन ने दर्ज मामले में दो जनों पर बहला फुसला के अपहरण करने का आरोप लगाया है. बता दें कि सीकर के मंडावरा निवासी मनीषा चौधरी ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी बहन सुनीता चौधरी चूरू में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जो शहर की सैनिक बस्ती में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहती थी. जिसपर 22 मार्च की रात को जब सभी सो गए और अगले दिन सुबह उठकर देखा तो उसकी बहन घर पर नहीं मिली.
साथ ही उसका मोबाइल व पीड़िता की मां का मोबाइल भी घर पर नहीं मिला. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि सिद्धार्थ चौहान जो सेंट्रल बैंक के सामने रहता है. उसकी बहन को बहला फुसला के अपहरण करके ले गया है.
पढ़ें:हनुमानगढ़: दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, कार सवार युवकों ने बस स्टैंड के बाहर पीटा
पीड़िता ने दर्ज मामले में अपनी बहन के साथ काम करने वाले सग्राम सिंह पर सुनीता चौधरी के अपहरण में मदद करने की आशंका जताई है. साथ ही पीड़िता ने बताया कि जिस दिन उसकी बहन लापता हुई. उस दिन रात के समय सग्राम सिंह ने सुनीता के मोबाइल पर मैसेज भी किया था. बरहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.