रतनगढ़ (चूरू).प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया सोमवार को प्रथम बार रतनगढ़ पहुंचे. बता दें कि पूनिया तारानगर जा रहे थे. इसी दौरान अल्प समय के लिए पूनिया स्थानीय संगम चौराहे पर स्थित एक होटल में रुक कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार झूठ बोलकर काबिज हुई है. कांग्रेस की सरकार होने के कारण राजस्थान में अराजकता का माहौल बना हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर राजस्थान में भाजपा ने रैली द्वारा समर्थन किया था. इसके सामने वापस कांग्रेस द्वारा की गई रैली में समुदाय विशेष के लोग थे जो अराजकता फेला रहे थे.