चूरू.कोरोना के संक्रमण काल में जहां पिछले एक महीने से लोग अपने घरों में कैद है. वहीं इस महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सरकार भी वो हर सम्भव प्रयास कर रही है. जिससे कोविड-19 के इस बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. चूरू जिला मुख्यालय पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए नगर परिषद के की ओर से अब जनप्रतिनिधियों को सैनिटाइजर स्प्रे मशीन और सोडियम हाइपोक्लोराइट वितरित किया जा रहा है.
हालांकि शहर के मुख्य मार्गो और गली मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट और फोगिग का कार्य इससे पहले दो से तीन बार हो चुका है. लेकिन पिछले दिनों शहर में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव और मिलने के बाद शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में नगर परिषद के की ओर से जिला मुख्यालय के हर वार्ड के पार्षद को यह सेनिटाइजर मशीन और सोडियम हाइपोक्लोराइट वितरण किया जा रहा है.