रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर आमजन ठंड और घने कोहरे से परेशान नजर आए. जहां घना कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. रविवार सुबह 9 बजे के बाद घने कोहरे और तेज ठंड से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है.
घने कोहरे में धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार सड़कों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बिल्कुल ना के बराबर थी. जिससे वाहन चालक हेड लाइट के सहारे रेंगते हुए नजर आ रहे थे. रविवार का दिन होने से लोग घरों में दुबके नजर आए, जिसके कारण बाजार भी वीरान दिखाई दिया. वहीं दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेकर रेंगना पड़ रहा था, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
बता दें कि क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से तापमान लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. जबकि रविवार सुबह की शुरूआत घन कोहरे से हुई है और पूरा शहरी और ग्रामीण इलाका कोहरे की सफेद चादर से घिरा हुआ है. कोहरे और धुंध की ओस रूपी बूंदें हल्की-फुल्की बरस रही है. जिससे धरती भीगी नजर आ रही है.
पढ़ें-राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ओस की बरसती बूंदें रबी फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इससे फसलों को भरपूर फायदा होगा. लेकिन आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई है और रेलगाड़ियों और राजमार्गों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों पर साफ प्रभाव नजर आ रहा है. वह हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आ रहे है.